जौनपुर, जनवरी 14 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भुभुआर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। गांव निवासी शिवा शुक्ला ने रविवार को मड़ियाहूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 10 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे वह गांव में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान गांव के ही आदर्श दुबे ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे शिवा को चोट आईं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...