फरीदाबाद, फरवरी 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पल्ला के दुर्गा बिल्डर क्षेत्र में गुरुवार शाम क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों में कहासुनी हो गई। इस दौरान एक युवक को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। उसे एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय आकाश उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। घायल के पिता सुभाष चंद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह सेक्टर 91 स्थित सूर्या विहार पार्ट दो में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आकाश उर्फ कल्लू गुरुवार शाम करीब छह ओम इन्कलेव पार्ट-दो के पास दुर्गा बिल्डर की खाली पड़ी एक जगह पर बैठा था और दोस्त विक्रम आदि के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान सूरज ...