पीलीभीत, जुलाई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहतसिम खा निवासी बोधऋषि शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र अंश शर्मा चरक के कुएं के पास शिव मंदिर के पड़ोस वाली गली में क्रिकेट खेलने जाता है। मोहल्ले के निवासी शिवम रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी, कुनाल रस्तोगी ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए क्रिकेट खेलने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसका उसने विरोध किया। इसपर शिवम रस्तोगी ने मोहल्ले के ही अभिषेक शंखधार के साथ मिलकर 15 जुलाई को दोपहर ढाई बजे उसके पुत्र को घर से बुलाकर मारपीट की गई। जिससे उसका पुत्र काफी डर गया। घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। जब वह वापस आए तो पुत्र ने उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...