रुडकी, मई 4 -- क्रिकेट खेलते समय बच्चों के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शेरपुर खेलमऊ निवासी पंकज त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसी 25 अप्रैल को गांव के ही बालाजी मंदिर के पास वाले खेल मैदान में उसका बेटा क्रिकेट खेलने गया था। कुछ देर बाद वहां पहुंचे दो युवकों ने उसके पुत्र के साथ गाली गलौज शुरु कर दी, जिसका विरोध करने पर एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही दूसरी ओर नाथीराम ने तहरीर में बताया कि 25 अप्रैल को खेलते समय गांव के ही एक लड़के ...