बागपत, जून 18 -- पांची गांव में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। गेंद बार-बार मकान में जाने से शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और पथराव में तब्दील हो गई। घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को पिलाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांची निवासी शिवम, सचिन, विशाल आदि गांव के ईदगाह के समीप क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान उनकी गेंद बार-बार मंजूर के मकान में जा रही थी, जिस पर मंजूर पक्ष ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें नाजरीन पत्नी सादिक, सलमा पत्नी निशार, बानो पत्नी मंजूर और अरमान घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहु...