देवघर, जुलाई 23 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदडीह गांव में मंगलवार शाम एक 12 वर्षीय किशोर की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। मृतक अरबाज अंसारी, पिता- अशरफ अंसारी है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय की है, जब अरबाज अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के क्रम में बॉल करंटयुक्त तार के पास चली गई। बताया जाता है कि उसी बॉल को लाने की कोशिश के दौरान किशोर करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के ही मैदान में बच्चों का समूह क्रिकेट खेल रहा था। मैदान के समीप विपिन पंडित नामक व्यक्ति की सिलाई की दुकान है, उसके पास एक नंगा बिजली तार पड़ा था। जब खेल के दौरान बॉल उस तार के पास चली गई, तो अरबाज उसे लेने के लिए गया। जैसे ही उसने बॉल उठाने की कोशिश की, करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने ...