भागलपुर, नवम्बर 30 -- अंतिचक थाना क्षेत्र के ओरीयप से क्रिकेट खेलकर वापस लौट रहे तीन युवा खिलाड़ियों के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई। घटना में भवानीपुर गांव के विनोद पासवान, वरुण कुमार एवं अमरजीत कुमार घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है। इसके अलावा कहलगांव थाना क्षेत्र के बैजुटोला में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में मनीष कुमार घायल हो गए। सदानंदपुर वैसा में मारपीट की घटना में डोली देवी तथा घोघा थाना क्षेत्र में पड़ोसी से विवाद के दौरान मारपीट में हिना देवी घायल हुई हैं। सभी घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...