बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को रेलवे कॉलोनी स्थित सेरसा स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कुमार शर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन हुआ। दिनेश कुमार शर्मा का इलाज पटना में चल रहा था। जहां उनकी मौत रविवार को अहले सुबह 4 बजे हुई। दिनेश कुमार शर्मा आरओएच डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। सेरसा स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रेलवेकर्मियों के साथ अन्य ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राजू कुमार ने कहा कि स्व दिनेश कुमार शर्मा बहुत ही मिलनसार व मृदुल व्यक्ति थे। उन्होंने कम समय में ही सभी रेलवेकर्मियों के बीच खास जगह बनाई थी। उनके निधन पर पूरा रेलवे परिवार दुखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...