रामगढ़, जुलाई 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जेएससीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का शुक्रवार को लॉ मैरिटल होटल के सभागार में रामगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ सहदेव, सचिव सौरभ तिवारी, उपाध्यक्ष संजय पांडेय आदि उपस्थित थे। नेतृत्व रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने किया। मौके पर जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि रामगढ़ रांची से काफी नजदीक है। इसलिए यहां क्रिकेट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की जरूरत है। खिलाड़ियों से इससे काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आरसीए को बढिया और मजबूती से चलाना है। खिलाड़ियों को आगे लाना है। कार्यक्रम के अंत में जेएससीए के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर स्म्मानित किया गया। मौके पर संजय जैन, रमेश कुमार, अशोक जैन, सीपी संतन...