पिथौरागढ़, जनवरी 14 -- बेरीनाग। शिव शक्ति क्लब बेरीनाग और पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पहली बार आयोजित क्रिकेट टैलेंट सर्च में ब्लॉक के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। कैंप में पहली बार बालिकाएं भी शामिल हुई। नगर के डिग्री कॉलेज मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टैलेंट सर्च कैंप का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष हेमवंती पंत ने किया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पिच बनाने की मांग को पूरा करने, सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं दिलवाने का आश्वासन दिया। कैंप के पहले दिन पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी, कोच नेहा मेहता ने खिलाड़ियों को अलग-अलग आयु वर्ग में बांटकर क्रिकेट की बेसिक जानकारी और बल्लेबाजी की तकनीकि बताई। बाद में खिलाड़ियों का वार्मअप ड्रिल, रनिंग करवाकर फिटनेस परीक्षण किया गया। सचिव जोशी ने शिव शक्ति क्लब को खिलाड़ियों की ट्रेनिंग औ...