गंगापार, दिसम्बर 29 -- इलाके के कैनुआ गांव में शनिवार की शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में बल्ले की चोट से घायल किशोर मामले में परिजनों की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से मारपीट में प्रयुक्त बल्ले को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के कैनुआ गांव में विगत शनिवार को क्रिकेट खेलने के दौरान मानस सिंह 17 पुत्र हरिनाम सिंह हिमांशु सिंह पुत्र मुल्कराज सिंह के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि हिमांशु सिंह ने मानस सिंह के सिर पर बल्ले से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। घायल मानस सिंह को उसके परिजन जसरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए गए जहां से उसे शहर में भर्ती कराया गया है। सिर में गंभीर चोट के चलते अभी भी मानस की हालत दयनीय ही बताई गई है । उध...