हाथरस, अगस्त 11 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा के गांव झींगुरा की पोखर के पास तीन युवकों को रोककर मारपीट करने का आरोप है। मारपीट के शिकायत युवक अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार को सादाबाद क्षेत्र के गांव बारू में झींगुरा के युवक क्रिकेट खेलने गए थे। यहां पर मैच के दौरान बारू व झींगुरा के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों के युवक अपने अपने घर चले गए। दोपहर को बारू निवासी कन्हैया पुत्र राजेश, गोविंद पुत्र किशनपाल, अमित पुत्र विजयपाल कटिंग कराने के लिए चंदपा आ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान झींगुरा की पोखर के निकट झींगुरा के रहने वाले युवकों ने क्रिकेट के बल्ले व लाठी डंडे से मारपीट कर दी। जिससे अमित घायल हो गया। यहां पर मौजूद लोगों ने डायल 112 पर सूचना दे दी। जिसके ब...