छपरा, नवम्बर 29 -- दाउदपुर (मांझी)। शुक्रवार की देर शाम सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार मांझी थाना क्षेत्र स्थित छोटा महम्मदपुर गांव पहुंचे और गुरुवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद से उत्पन्न मारपीट की घटना का स्वयं जायजा लिया। गुरुवार को क्रिकेट मैच के दौरान हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच मारपीट का रूप ले लिया था। घटना में एक पक्ष के लगभग आठ लोग जबकि दूसरे पक्ष के दो से तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई। एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देश दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए व दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही क्षेत्र में शांति और कानून-व्य...