बुलंदशहर, मई 5 -- अहार। अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक 18 वर्षीय छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। छात्र रविवार को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए पास के स्कूल में गया था। वहां हुए झगड़े में उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी शक्ति सिंह पुत्र नेमपाल सिंह बीके पब्लिक स्कूल जहांगीराबाद में इंटरमीडिएट का छात्र था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ चांसी स्थित स्कूल परिसर में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। वहां क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर उसका झगड़ा दोस्त से हो गया था। परिजनों का आरोप है कि उसके पुत्र शक्ति की पीट पीटकर हत्या की गयी है। पिटाई से बेसुध होकर वह स्कूल ग्राउंड में...