सिमडेगा, फरवरी 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में क्रिकेट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसपी ने कहा कि जिले में अब क्रिकेट खेल को भी मुकाम तक पहुंचाने की जरुरत है। बताया गया कि सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा हर दिन जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मल्टी पर्पस स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास कराया जाता है। वर्तमान में एसोसिएशन के अधीन 20 क्रिकेट क्लब है। जिनके माध्यम से सिमडेगा सहित झारखंड के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर जिला स्तरीय लीग मैच खेलते हैं। इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को विभिन्न आयु वर्ग के जिला स्तरीय टीम में शामिल कर अंतर जिला खेलने भेजा जाता है। इस चयन में एसोसिएशन की कोशिश होती है कि जिले के अध...