नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। वह तीन आईसीसी ट्रॉफी (टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। बतौर कप्तान धोनी का करियर बेहद शानदार रहा था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी सफलता हासिल की। पूर्व भारतीय कप्तान बॉलीवुड की एक एक्शन मूवी में नजर आने वाले हैं। रविवार को बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने अपनी आने वाले मूवी द चेज का टीजर जारी किया, जिसमें पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है। टीजर में माधवन और धोनी दोनों ही काले कपड़े पहने, बुलेटप्रूफ जैकेट और काले चश्मे के साथ एक मिशन पूरा करते हुए दिख रहे हैं। धोनी को टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में देखकर फैंस हैरान रह गए। प्रशंसक इसे ...