बक्सर, मई 20 -- युवा के लिए ---- रोचक टूर्नामेंट का फाइनल दहिवर एवं सिकरौल के बीच खेला गया दहिवर ने 17 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत बगही गांव मे नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित सोमवार की रात नाइट किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दहिवर एवं सिकरौल के बीच खेला गया। जिसमें दहिवर ने 17 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्घाटन चौसा उप प्रमुख मोहित बाबा व बीडीसी राजेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मैच 6-6 ओवर का खेला गया। जिसमें दहिवर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दहिवर ने निर्धारित ओवर में 59 रन बनाए। वहीं, सिकरौल की टीम 42 रन पर ही आउट हो गई। विजेता एवं उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें कि, टूर्न...