नई दिल्ली, अगस्त 26 -- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सोसल मीडिया पर सोमवार को अपने फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आए। रेडिट पर सचिन तेंदुलकर ने एक दर्जन से ज्यादा सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान सचिन ने खुलासा किया कि वह क्रिकेट के एक नियम में बदलाव चाहते हैं, जो lbw से जुड़ा है। तेंदुलकर ने कहा कि वह संभवतः अंपायर्स कॉल को हटाना पसंद करेंगे। तेंदुलकर का मानना है कि खिलाड़ी मैदानी अंपायर के मूल फैसले से नाखुश होने के कारण डीआरएस के लिए ऊपर इसलिए जाते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि अंपायर का फैसला सही नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने एक फैन के सवाल का जवाब दिया, जो उनसे पूछा गया था कि क्रिकेट के किस नियम में आप बदलाव चाहते हैं? इस पर सचिन बोले, "मैं अंपायर्स कॉल पर डीआरएस नियम बदल दूंगा। खिलाड़ियों ने ऊपर जाने का फैसला इसलिए किया, क्य...