नई दिल्ली, जुलाई 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में तकरीबन 100 साल पहले निर्मित प्रतिष्ठित रोशनआरा क्लब फिर से लोगों के लिए खुलने जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) रविवार को क्लब की पुनर्स्थापित विरासत का अनावरण करेगा। ब्रिटिश काल में इस क्लब का निर्माण हुआ था। यहां लोग क्रिकेट के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे। इस क्लब को डीडीए प्रशासन ने दो वर्ष तक पुनर्विकसित करने का कार्य किया। इससे पहले यह क्लब निजी प्रबंधन के हाथों में था। सितंबर 2023 में डीडीए ने क्लब को अपने अधीन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। क्लब की 90 वर्ष की लीज खत्म होने के बाद डीडीए ने इसे अपने अधीन ले लिया था। इसके बाद ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब को उसका पुराना गौरव लौटाने की तैयारी शुरू हुई। जनवरी 2024 से डीडीए ने क्लब में विभिन्न खेलों की सुविधा शुरू कर दी थी। इस क...