नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होने के बाद इंटरनेशनल और प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले चेतेश्वर पुजारा ने बताया है कि वे आगे अपने करियर में क्या करना पसंद करेंगे। चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं, लेकिन दो करियर उनके दिमाग में फिक्स हो चुके हैं। इनमें एक है कमेंट्री और दूसरा है कोचिंग। कमेंट्री वे कर चुके हैं और ये उनको पसंद भी है, लेकिन वे कोचिंग के लिए भी तैयार हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया। चेतेश्वर पुजारा ने बताया है कि वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए) में कोचिंग के लिए तैयार हैं। पुजारा ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया, "मुझे ब्रॉडकास्टिंग के काम में निश्चित रूप से आनंद आया है। इसलिए, मैं इसे जरूर जारी रखूंगा।...