मेरठ, अगस्त 7 -- यूपी क्रिकेट लीग की तर्ज पर अब प्रदेश में तीरंदाजी लीग का आयोजन किया जाएगा। अक्तूबर से विभिन्न आयु वर्गों में तीरंदाजी प्रतियोगिताएं शुरु की जा रही हैं। मेरठ कॉलेज की जमीन पर तीरंदाजी एकडेमी भी खोली जाएगी जिससे तीरंदाजी को बढ़ावा मिल सके। यह बातें उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने वार्षिक बैठक के दौरान कही। वार्षिक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि तीरंदाजी की लीग में मेरठ, लखनऊ, नोएडा समेत आठ टीम भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में तीरंदाजी के 2000 से भी अधिक खिलाड़ी है। हालांकि तीरंदाजी वेबसाइट पर मात्र केवल 667 खिलाड़ी ही पंजीकृत हैं। कहा कि सभी जिलों में तीरंदाजी का स्तर बढ़ाने के लिए सब-जूनियर प्रतियोगिता अक्तूबर में बाराबंकी में, अंडर-13 व अंडर-10 की प्रतियोगिता सितंबर मे...