वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के बिड़ला छात्रावास के निकट मैदान में रविवार को क्रिकेट की बाल एक छात्र को लग गई। इसे लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए। एक पक्ष के छात्र कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। देर रात तक छात्र धरने पर जमे रहे। लंका पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर मौजूद रही। प्रकरण के अनुसार बीएचयू के रुइया छात्रावास के संस्कृति ब्लाक का छात्र शिवम मिश्रा बिड़ला मैदान के निकट क्रिकेट मैच देखने गया था। खेल के दौरान ही एक बॉल आकर उसे लग गई। इसपर उसने आपत्ति जताई। आरोप है कि बिड़ला हॉस्टल के छात्रों ने मिलकर शिवम मिश्रा को पीट दिया। शिवम के पक्ष से लड़के जुटते, तब तक दूसरे गुट के छात्र भाग निकले। आरोप है कि दूसरे गुट के छात्रों ने जानबूझकर पुराने विवाद में मारपीट की। यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल ...