गाज़ियाबाद, मई 2 -- मुरादनगर,संवाददाता। नगर की पॉल कॉलोनी में क्रिकेट की गेंद बुलेट पर लग जाने पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। इस संघर्ष में तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर की बह्रमपुरी कॉलोनी निवासी विकास वर्मा,अपने साथियों के साथ पाल कॉलोनी में राणा फार्म हाउस के पास खाली पडे मैदान में गुरुवार शाम को क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच वहां से कैफ व समीर बुलेट पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गेंद बुलेट पर जा लगी। इस बात को लेकर दो पक्षों के बीख् कहासुनी हो गई। कैफ ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। इस संघर्ष में सौरभ पाल,विकास वर्मा व सारिम घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर झगड़ा...