जमशेदपुर, जून 2 -- एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित टाटा आईपीएल फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में होने वाला क्वालिफायर-2 मुकाबला बारिश के कारण विलंब हो गया, जिससे दर्शकों को निराशा हाथ लगी। हालांकि, मैदान में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने निराश होने के बजाय फैन पार्क के क्रिकेट महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। फैन पार्क में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था थी। बच्चों के लिए बाउंसी हाउस, ट्रैम्पोलिन और 360 डिग्री फोटो बूथ आकर्षण का केंद्र रहे। बल्ले को संतुलित रखने, गिरते बल्लों को पकड़ने और शोर मचाओ प्रतियोगिता जैसी मजेदार गतिविधियों ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। गेंदबाजी चुनौती, वर्चुअल रियलिटी क्रिकेट (वीआर) और टीम के रंगों से चेहरा सजा...