बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही चौधरी आसिफ अली मेमोरियल ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ व ऑल राउंड क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच मैच खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम ने सात विकेट से दिल्ली की टीम को हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑल राउंड क्रिकेट क्लब दिल्ली की तरफ से वैभव यादव के 29 रन, गर्व भारती के 25 रन व विहान शर्मा के 22 रनों की बदौलत टीम 29.3 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ तरफ से गेंदबाजी करते हुए हसन अख्तर, आतिफ साजिद व शिवम दीक्षित ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु असनोरा ने 69 रन, सम्यक त्रिवेदी ने नाबाद 25 रन व...