अलीगढ़, मई 30 -- अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ स्पोर्टस एसोसिएसन के अध्यक्ष विवेक बंसल एवं सचिव अब्दुल वहाब ने अवगत कराया कि अलीगढ़ में एक संस्था जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन से मान्यता प्राप्त नही है। वह संस्था जिला अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से अभिभावकों एवं उनके बच्चों को ट्रायल के माध्यम से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है। विवेक बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश किकेट एसोसिएसन, प्रदेश में एक मात्र एसोसिएशन जो कि बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है। जिसके सचिव अरविन्द श्रीवास्तव, संयुक्त संचिव रियासत अली एवं कोषाअध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन के संरक्षक राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, बीसीसीआई एवं राज्य सभा सांसद के द्वारा उत्तर प्रदेश में सभी होनहार खिलाड़ियों को उच्च स्तर प...