मैनपुरी, मई 18 -- डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 12, 14, 16 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह ट्रायल बरेली से अमित यादव और एटा से आदेश यादव की निगरानी में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 50 बच्चों ने भाग लिया। नगर के शांति देवी महाविद्यालय स्थित रॉयल क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर ट्रायल किया गया। एसोसिएशन द्वारा चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। आयोजकों ने सफल ट्रायल के लिए सभी खिलाड़ियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य देव यादव, अमन राजपूत, प्रवेश यादव, विवेक गौर, विकास राय चौधरी, कृष्णा यादव, अभिषेक यादव, गोल्डी यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...