भभुआ, अगस्त 28 -- महेसुआ में जुटी लोगों की भीड़, जिला पार्षद की उच्च स्तरीय जांच की मांग कोलकाता अकादमी के खिलाड़ी का शव पहुंचते ही रो पड़ा महसुआ गांव (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कोलकाता क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी कैमूर निवासी युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उनका शव महसुआ पहुंचते ही न सिर्फ परिजन बल्कि पूरा गांव रो पड़ा। होनहार खिलाड़ी की मौत की खबर सुनते ही गांव में जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक 18 वर्षीय नीतीश पटेल भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी लव कुश पटेल के बेटा थे। भीड़ में शामिल जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने नीतीश की मौत पर दु:ख व्यक्त किया और पश्चिम बंगाल सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। भीड़ में शामिल लोग नीतीश की मौत पर आश्चर्य जता र...