आरा, दिसम्बर 4 -- -बालक अंडर 17 क्रिकेट मैच में दूसरे दिन मुंगेर प्रमंडल के खिलाड़ियों का जलवा फोटो : - आरा, हमारे संवाददाता। मुंगेर प्रमंडल ने गुरुवार को सारण प्रमंडल की टीम को 93 रनों से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। बालक अंडर 17 क्रिकेट मैच में दूसरे दिन टॉस जीतकर मुंगेर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी की। आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम मैच का आयोजन किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर 17 खेल प्रतियोगिता 2025- 26 का दूसरा मैच मुंगेर प्रमंडल बनाम सारण प्रमंडल के बीच खेला गया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम की ओर से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू की गई। मुंगेर की ओर से सलामी बल्लेबाज दिव्यांशु और अमोल...