आरा, मार्च 12 -- आरा, एक संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ और भोजपुर क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीनियर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें मुकाबले में बुधवार को रोहतास ने बक्सर को दो विकेट से हरा दिया। महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई बक्सर की टीम 30 ओवरों में 102 रन ही बनाकर आउट हो गई। रोहतास टीम के गेंदबाज शुभम ने शानदार बॉलिंग करते हुए छह विकेट चटकाये। वहीं अंशु ने तीन विकेट और सिद्धार्थ ने एक विकेट लिया। महज 102 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम ने 10.4 ओवर में ही जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...