चाईबासा, जनवरी 12 -- चाइबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 126 रनों से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखण्ड की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया। यंग झारखंड की ओर से सन्नी मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छः चौके एवं आठ छक्के की सहायता से 98 रन बनाए और मात्र दो रन से शतक बनाने से चूक गया। अन्य बल्लेबाजों में अमोस एक्का ने 46, सत्यम यादव ने 44, सुरज कुमार ने 37, राजीव रंजन ने 29 तथा प्रशांत कुमार ने 20 रन बनाए। फ्रेंडस कोल्...