मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- गोरौल। आदमपुर गांव में बेनीपट्टी व बेलवर टीम के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें बेनीपट्टी ने बेलवर को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। बेनीपट्टी के कप्तान सुंदरम कुमार ने टॉस जीतकर बेलवर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। बेलवर की टीम निर्धारित 12 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेनीपट्टी ने 11 ओवर 4 गेंदों में आठ विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बेनीपट्टी टीम के गोलू ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं, तीन विकेट भी चटकाए। कप्तान सुंदरम को टूर्नामेंट के आयोजक मनीष ने विजेता कप देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...