प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज जोन की 26वीं अंतरजनपदीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को पुलिस लाइन में शुरू हुई। पहले दिन फतेहपुर और प्रतापगढ़ की टीमों ने अपने मैच जीत लिए। डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसपी दीपक भूकर ने सुबह रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में शामिल जॉन की आठ टीम प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट की टीमों ने मार्च पास्ट किया। डीएम-एसपी ने मार्च पास्ट की सलामी ली और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। एसपी ने कहा कि पुलिस बल का कार्य तनाव पूर्ण होता है। ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से पुलिस कर्मियों को ऊर्जा, प्रेरणा और आपसी एकता का संदेश देती...