मऊ, फरवरी 8 -- दोहरीघाट। कस्बे के रामघाट पर चल रही मां सरयू क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन लाटघाट और रामा देवी मेमोरियल दोहरीघाट के बीच खेला गया। इस मैच में 45 रनों से दोहरीघाट की टीम विजई रही। मैच का अंपायरों ने सिक्का उछाला, जिसमें रामा देवी मेमोरियल दोहरीघाट ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दोहरीघाट की टीम ने आठ ओवर में 95 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी लाटघाट की टीम महज 50 रन ही बना सकी और आल आउट हो गई। मैच को रामा देवी मेमोरियल दोहरीघाट कि टीम ने 45 रनों से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस दौरान उज्ज्वल जायसवाल, श्याम बाबा, नीरज तिवारी, राहुल गुप्ता, आशीष साहनी, अंकित साहनी, अमन साहनी, दुर्गेश साहनी, शिवम साहनी, अमित साहनी और भीम साहनी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

हि...