सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी। श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में शनिवार को फ्रैंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कॉलेज के बर्सर मो. सनाउल्लाह व खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।टूर्नामेंट में दो टीमों के बीच कड़ी मुकाबला हुई। कुल 10 ओवर के मैच में पहली टीम ए ने 112 रनों का स्कोर खरा किया। जवाब में दूसरी टीम बी ने 102 रन ही बना सकी। टीम ए के सुजीत 20 रन बनाया। मो. कामिल 18 रन, मो. कैफ 15, आदित्या कुमार 17 रन बनया। चंदू कुमार ने 15 रन बनाया। वहीं टीम बी से मो. वसीम जाफर 21, अमित कुमार 22, आयुष 19 रन, बॉलर में बी टीम की तरफ मो. वसीम जाफर 2 विकेट, मुमताज 2 विकेट, नीरज 1 विकेट ए टीम की और बॉलर मो. कामिल 2 विकेट आशुतोष 3 विकेट, शुभम में 1 विकेट लिया।5 बॉल में सबसे अधिक अमित कुमार ने 22 रन बनाया है। वही बॉलर में ...