देहरादून, नवम्बर 21 -- भारत के महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली उत्तराखंड की स्नेह राणा का देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वागत किया। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि स्नेह राणा महिला क्रिकेट विश्व कप में अपने बेहतर प्रदर्शन से देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। खेल जगत में उनकी एक अगल पहचान बन गई है। स्नेह ने कहा कि युवा जिस क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहें, पूरी लगन और फोकस के साथ धैर्य रखकर मेहनत करें, जो भी करें, दिल से करें। जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, सफलता निश्चित मिलती है। इस मौके पर मुख्य टिकट निरीक्षक सोहेल खान, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...