देहरादून, नवम्बर 12 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य स्नेहा राणा ने मुलाकात की। राज्यपाल ने स्नेह राणा को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। खासकर उत्तराखंड के लिए तो यह गौरव है। स्नेहा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और कठिन परिश्रम से देश और प्रदेश दोनों का नाम रोशन किया है। राज्यपाल ने कहा कि स्नेहा जैसी खिलाड़ी उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की युवा खेल प्रतिभाओं को नई दिशा और उत्साह प्रदान करेगी। इस दौरान स्नेहा की माता विमला राणा भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...