फरीदाबाद, अक्टूबर 6 -- फरीदाबाद। झारखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और क्रिकेट कोच पर हमला करने के मामले में सारन थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि भरत, उसके भाई, साधी, पवन, मांगे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पर्वतीय कॉलोनी निवासी आशुपाल ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि अमित झारखंड अंडर-19 क्रिकेट से अहम खिलाड़ी है। इसके अलावा वह सेक्टर-56 स्थित क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों को कोचिंग भी देता है। बीते शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे वह अकादमी में रात्रि मैच खत्म करवाकर अपने घर आ रहे थे। जब वे अपने घर के नजदीक पहुंचे तो गली के नुक्कड़ पर बीच रास्ते में खड़े थे। उन्होंने उपरोक्त आरोपियों से रास्ता छोड़कर साइड में खड़े होने के लिए बोल दिया था। इसी बात को लेकर ...