नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव की रील चर्चा में है। इसमें वह अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में हैं। वहां आरती के दौरान वह हाथ जोड़े बैठे हैं और उनके साथ जो तीसरा शख्स दिख रहा है, उसे लेकर लोगों में काफी उत्सकुता है। सूर्य कुमार हाथ जोड़े बैठे हैं और कैमरा पैन होता है तो बगल में अवनीत कौर बैठी दिखीं। अब लोग हैरान हैं कि अवनीत वहां साथ में क्या कर रही हैं। विराट कोहली कॉन्ट्रोवर्सी के बाद लोग अवनीत की मौजूदगी पर कुछ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।वीडियो में दिखीं अवनीत अवनीत कौर के फोटोज पर विराट कोहली का लाइक दिखने के बाद कई दिनों तक तरह-तरह की खबरें आती रही थीं। लोगों ने काफी मीम्स भी बनाए थे। अब अवनीत सूर्य कुमार और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ दिखीं तो लोग थोड़े चौंके। वीडियो में अवनीत ठीक से नहीं दिख रहीं। उन...