अमरोहा, जुलाई 17 -- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां एक बार फिर आमने-सामने नजर आए हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट लिखी जिसे देखने के बाद हसीन जहां भड़क गईं। शमी को पोस्ट को दिखावा बताया और पूछ लिया कि फोन क्यों नहीं किया। गिफ्ट क्यों नहीं भेजा। दरअसल गुरुवार को शमी की बेटी बेबो का बर्थडे था। पत्नी के साथ रहने वाली बेटी को शमी ने सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दी थी। इसी को लेकर हसीन भड़क गईं। वैवाहिक जीवन में घुले तनाव के बीच कानून की चौखट पर खड़ी हसीन ने बेटी को भी कोर्ट के जरिए उसका पूरा हक शमी से दिलाए जाने का दावा किया। गुरुवार का दिन क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां के लिए खास रहा। दोनों ने अपनी बेटी बेबो का बर्थडे अपने-अपने ढंग से सेलिब्रेट किया। मां हसीन के साथ रह रहीं दस वर्षीय बेबो से...