नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारत की ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में जीत ने फैन्स को खुशी के रंग में रंग दिया है। इसी उत्साह के बीच टीम की स्टार बल्लेबाज शफाली वर्मा ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है। बता दें कि शफाली वर्मा ने इसे सेलिब्रेट करने के लिए नया MG Cyberster स्पोर्ट्स कार खरीदा है। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी इंडिया ने हाल ही में शफाली वर्मा के नए Cyberster के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह क्रिकेट ग्राउंड पर नजर आईं जहां कार को लाल कालीन पर पार्क किया गया था।कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए शफाली ने वही रंग की आउटफिट पहनी थी जो कार के लुक को मैच कर रही थी, जिससे इस मौके में स्टाइल और भी बढ़ गया। कार की डिलीवरी का एक वीडियो भी ऑनलाइन शेयर किया गया।...