नई दिल्ली, मई 12 -- क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेटर के संन्यास लेने को लेकर अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और उनके शानदार करियर को शानदार शब्दों में बयां किया है।'वो आंसू याद रहेंगे...' अनुष्का शर्मा ने 12 मई यानी सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अनुष्का ने पति विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर रिएक्ट किया है। अनुष्का ने लिखा, 'वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे लड़ाइयां जिन्हें किसी ने नहीं देखा, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया। मुझे पता है कि इ...