अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर शिवानी कुमारी के पहुंचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह का जन्मदिन 24 जुलाई को था। उनके जन्म दिन को मनाने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी पहुंची। जन्मदिन मनाने के बाद वह अगले दिन वापस लौट गई। उनके सामने रिंकू सिंह के घर से विषखापर निकली जिसका वीडियो उन्होंने बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं। पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके चार मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। हाल ही में उनके गांव अमेरिकी फिटनेस कोच के आने से चर्च...