अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अलीगढ़ के रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह के नाम से फेसबुक पर किसी ने फर्जी आईडी बना ली है। यही नहीं, आईडी से लगातार तरह-तरह की पोस्ट की जा रही हैं। यहां तक कि एआई से नेहा को प्रधानमंत्री के साथ दिखाते हुए फोटो डाली गई है। एक फोटो में प्रधानमंत्री, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व सांसद प्रिया सरोज भी साथ नजर आ रहे हैं। आईडी पर तीन लाख 63 हजार फॉलोवर्स हैं। इसका खुलासा खुद नेहा सिंह ने किया। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट डालकर लोगों को इस बारे में बताते हुए आगाह किया है। हालांकि पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। वह इंस्टाग्राम व फेसबुक पर रील्स भी बनाती हैं। इसी बीच उनके नाम से ही एक और आईडी बनाई गई ...