गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन। क्रिकेटर यश दयाल पर दर्ज यौन उत्पीड़न का केस इंदिरापुरम थाने से लिंक रोड थाने ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच के दौरान आरोपी क्रिकेटर पीड़िता के साथ लिंक रोड थानाक्षेत्र के होटल की फुटेज में दिखे थे। इसी कारण आगे की जांच अब थाना लिंक रोड पुलिस करेगी। बता दें कि क्रिकेटर को हाईकोर्ट ने इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर 21 जून को शिकायत की थी। क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाते हुए मामले को सोशल मीडिया पर भी उठाया था। इसके बाद क्रिकेटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया था कि क्रिकेटर ने शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया। अपने परिवार वालों के सामने बहू के रूप में परिचय कराया और बाद...