रिषिकेष, मार्च 11 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह मसूरी के लिए रवाना हुए। वह क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में शरीक होने के लिए उत्तराखंड आए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनको कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर लाया गया। इसके बाद वह प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सड़क मार्ग से मसूरी के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...