बोकारो, दिसम्बर 20 -- बोकारो के स्टार क्रिकेटर बालकृष्ण शनिवार को बोकारो पहुंचे। नया मोड में बालकृष्ण का भव्य स्वागत ढोल-नगाड़ो के साथ किया गया। इस दौरान बालकृष्ण के माता-पिता व दोस्त भी मौजूद रहे। बालकृष्ण ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्पअर्पित किए और आगे बेहतर करने की बात कही। बालकृष्ण ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 3 विकेट लेकर झारखंड को जीताने में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि 27 वर्षीय क्रिकेटर बालकृष्ण शर्मा बोकारो जिला से क्रिकेट खेलते हैं। बालकृष्ण के बेहतरीन प्रदर्शन पर शहर के खेल प्रेमियो में खुशी का महौल है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र बालकृष्ण के पिता ठेकेदार व माता गृहणी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...