प्रमुख संवाददाता, जून 4 -- दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी से छकाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को कानपुर की वंशिका अरोड़ा से सगाई कर ली। लखनऊ स्थित एक होटल में कार्यक्रम हुआ। वंशिका उनके बचपन की दोस्त हैं। सगाई में परिवार के अलावा रिश्तेदार और खास दोस्त शामिल हुए। अंगूठी पहनाने के दौरान सभी ने तालियां बजाकर खुशी मनाई। इस दौरान सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह भी अपनी होने वाली मंगेतर व सांसद प्रिया सरोज के साथ मौजूद रहे। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य व कानपुर के लाल बंगला के रहने वाले कुलदीप यादव ने सादगी के साथ सगाई कर ली है। आईपीएल में अपने विकेटों का शतक पूरा करने वाले कुलदीप नॉकआउट में बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे। पांच जून की...