जमशेदपुर, जनवरी 28 -- जमशेदपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की है। उनके साथ ही झारखंड क्रिकेट टीम के कप्तान विराट सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मोनू सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर मुलाकात की। रघुवर दास ने उन्हें उनके सफल और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ईशान किशन ने पटना में अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने का ऐलान किया है। इधर, रणजी मैच के बाद ईशान किशन ने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...