प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ नगर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शनिवार को पत्नी प्रतिमा सिंह और मित्रों के साथ महाकुम्भ में संगम स्नान किया। इशांत ने कहा कि डुबकी लगाने के बाद दिव्य ऊर्जा और आंतरिक शांति महसूस की। एक ऐसा अनुभव जिसने आत्मा को छू लिया और दिल को शांत कर दिया। उत्तर प्रदेश मेरी कर्मभूमि है। इशांत ने सोशल मीडिया में संगम स्नान की फोटो साझा की है। इशांत शर्मा के पहले भारत के महान खिलाडी सुनील गावस्कर संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...